ऐसा हुआ इंडिया बेस्ट डांसर के मंच पर जब नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा एक साथ एक स्टेज पर आग लगाने के लिए आईं. नोरा फतेही के गाने हाय गर्मी पर मलाइका ने ऐसा डांस किया कि पारा ही बढ़ गया तो वहीं मलाइका के गाने मुन्नी बदनाम पर नोरा ने भी कहर ढा दिया. देसी अंदाज में मोरा ऐसी थिरकीं कि देखने वाले एक बार फिर उनके दीवाने हो गए.