Nora Fatehi Vs Malaika Arora: जब नोरा और मलाइका में हुआ फेस ऑफ, देखें कौन जीता और किसके स्टाइल पर हुए सब फिदा!

नोरा फतेही (Nora Fatehi) कितनी कमाल की डांसर हैं ये तो आप जानते ही हैं. बेली डांस से लेकर अरबी डांस में माहिर नोरा फतेही अब इंडियन डांस भी सीख रही हैं.

डांस उनका शौक ही नहीं है बल्कि जुनून भी है और ये उनकी हर म्यूजिक वीडियो में साफ नजर भी आता है. वहीं दूसरी तरफ बात करें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की.

तो उनके डांस के दीवाने तो लाखों हैं. छईयां-छईयां से लेकर अनारकली डिस्को चली तक वो गानों से हर किसी का दिल धड़का चुकी हैं.

इन दोनों को अलग अलग थिरकते तो आप कई बार देख चुके हैं. लेकिन तब क्या हो जब ये दोनों डान्सिंग दीवा एक साथ एक स्टेज पर हों. 

ऐसा हुआ इंडिया बेस्ट डांसर के मंच पर जब नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा एक साथ एक स्टेज पर आग लगाने के लिए आईं. नोरा फतेही के गाने हाय गर्मी पर मलाइका ने ऐसा डांस किया कि पारा ही बढ़ गया तो वहीं मलाइका के गाने मुन्नी बदनाम पर नोरा ने भी कहर ढा दिया. देसी अंदाज में मोरा ऐसी थिरकीं कि देखने वाले एक बार फिर उनके दीवाने हो गए.

नोरा फतेही बेली डांसर में माहिर हैं और वो बेहद ही खूबसूरती से बेली डांस करती हैं वहीं बात करें मलाइका की तो वो भी 2 दशक पहले डांस मास्टर टेरेंस लुईस के डांस स्कूल से डांस की ट्रेनिंग ले चुकी हैं.

कई गानों में नजर आ चुकीं ये दोनों ही हसीनाएं एक साथ इंडिया बेस्ट डांसर को जज करती दिखी थीं.

जहां मलाइका इस शो की स्थायी जज थीं तो वहीं नोरा गेस्ट जज के तौर पर नजर आई थीं. 

THANK YOU