अनुष्का शर्मा की कातिलाना अदा देख दंग रह गए विराट कोहली, नेटिजेंस बोलें-King With Queen
नुष्का शर्मा (Anushka Shrama) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी बेहद पसंद की जाती है. अनुष्का ने विराट संग अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
अनुष्का जहां गॉर्जियस लग रही हैं, वहीं विराट भी कम डैशिंग नहीं लग रहे हैं. इन तस्वीरों में दोनों का एक्सप्रेशन भी गजब का है.
अनुष्का शर्मा की कातिलाना अदा को विराट कोहली देखते ही रह गए, अपनी वाइफ के चेहरे से नजरें ही नहीं हटा पा रहें.
इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में अनुष्का ने लिखा ‘हम अच्छी तरह से सफाई करते हैं’ तो फैंस लिखने लगे ‘लव यू विरुष्का’.
ब्राउन शिमरी आउटफिट में अनुष्का शर्मा और ब्लैक कलर कोट-पैंट टाई में विराट कोहली को देख फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए इन्हें परफेक्ट कपल बताते हुए कह रहे हैं ‘राजा संग रानी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन विराट कोहली परफेक्ट कपल माने जाते हैं. इस जोड़ी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं.
तभी तो अनुष्का की इन तस्वीरों पर घंटे भर में ही साढ़े 8 लाख से अधिक लाइक्स मिल गए.
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात भी साल 2013 में एक ऐड की शूटिंग के दौरान ही हुई थी. दोनों एक टीवी ऐड के शूट के समय मिले थे.